नाबालिक लड़की का अपहरण का मामला दर्ज
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक बच्ची का अपहरण का मामला दर्ज हुआ है वहीं नाबालिक बच्ची के परिजनों ने उदयपुरवाटी थाने में पुलिस के मुताबिक राकेश जसरापुर खेतड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 7 जून की देर रात को मामला दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वही मुख्य आरोपी अभी फरार है जिसकी दबिश के लिए जगह-जगह पुलिस की टीम दबिश दे रही है। गौरतलब है कि नाबालिक बच्ची अपने ननिहाल में पढ़ाई करती थी। वहीं नाबालिक बच्ची अपने माता पिता के पास आए हुए थी जहां से नाबालिक बच्ची का अपहरण कर ले गए।