नवलगढ़ डिप्टी ने कहा प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है Udaipurwati News Jhunjhunu
टोंक छिलरी के लापता बोदूराम सैनी का सूखे कुएं में मिला शव
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती टोडपुरा गिरधरपुरा की सीमा पर मेघवालों के कुए पर गुरुवार को 20 दिन से लापता बोदूराम
सैनी का शव मिला है। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने शव के कपड़ों से पहचान करते हुए बोदूराम का शव बताया है। वहीं मृतक के घर से 3 किलोमीटर की दूरी पर कुएं में शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी हत्या कर के कुएं में शव को डाला गया है। शव निकालने के दौरान नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह व पुलिस के जवान मौजूद थे। मृतक के परिजनों ने शव को तीन-चार दिन पुराना बताया है वहीं उन्होंने कहा कि पहले भी इस कुएं मे तलाश की गई थी लेकिन शव नहीं मिला था। इस दौरान गुरुवार को कुएं में मिले शव की बोदूराम सैनी के रूप में पहचान की गई है। वहीं मृतक के शव को उदयपुरवाटी के मोर्चरी घर में रखवाया गया मोर्चरी घर के बाहर परिजन अस्पताल में डेरा डाल दिया है। हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई है वहीं शव लेने से इनकार कर दिया मृतक बोदूराम सैनी के शव का कल होगा पोस्टमार्टम इधर नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह से मीडिया कर्मियों से हुई बातचीत में डिप्टी ने प्रथम दृष्टया 20 दिन पुराना शव और आत्महत्या होना बताया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में तीव्रता से जांच करती तो मेरे पिताजी जिंदा मिलते हैं। लेकिन पुलिस की धीमी गति से चली जांच के दौरान पुलिस पहुंच नहीं पाई। चार-पांच दिन पहले ही हत्या कर के शव को कुएं में डाला गया है।इस दौरान टोंक छिलरी सरपंच पूर्ण सिंह, गिरधरपुरा सरपंच महेंद्र सैनी,टोडपुरा पूर्व सरपंच पंकज मीणा, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजेश राठी सहित अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद थे।