नगर पालिका उदयपुरवाटी उपाध्यक्ष रुकसाना बानो ने संभाला चेयरमैन का पद
नगर पालिका उपाध्यक्ष को अधिकारिक रूप से किसी ने नहीं दी जिम्मेदारी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी। नगर पालिका उदयपुरवाटी उपाध्यक्ष रुकसाना बानो ने गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे चेयरमैन का पदभार संभाला है। DLB ने गत दिनों पहले रामनिवास सैनी को चेयरमैन पद से निलंबित कर दिया था। चेयरमेन रामनिवास सैनी पर नगर पालिका में नियम विरुद्ध चार बागवानी पदो पर अपने रिश्तेदारों को लगाने का आरोप था। जिसके चलते डीएलबी ने
चेयरमैन रामनिवास सैनी को नियम विरुद्ध नियुक्ति करने पर निलंबित किया था। नगर पालिका उदयपुरवाटी में 25 जुलाई से चेयरमैन पद रिक्त चल रहा था। डीएलबी से फिलहाल आधिकारिक रूप से चेयरमैन पद की जिम्मेदारी देने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। वही दूसरी तरफ रामनिवास सैनी के निलंबन के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। रामनिवास सैनी की ओर से निलंबन पर स्टे जारी करने की याचिका पर जवाब देने के लिए d.l.b. की ओर से 3 दिन का समय मांगा गया है।इसके बाद मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।चेयरमैन की खाली सीट पर 10 दिन बाद में रुकसाना बानो ने चेयरमैन पद संभाला। पार्षद राधेश्याम रचेता ,पार्षद शिभुदयाल स्वामी , पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, विक्रम असवाल ,पार्षद संदीप सोनी, अंजू खान ,संजू खान सहित अनेक लोग मौजूद थे।