धावड़ा की ढाणी सिंगनोर में 3 दिवसीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती सिंगनोर ग्राम पंचायत देर रात को तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शुभकरण चौधरी पूर्व विधायक उदयपुरवाटी, अध्यक्षता गोरूराम कुलहरी ने की।
चौधरी ने कहा खेल स्वस्थ तन एवं मन दोनो के लिए आवश्यक है एवं खेल प्रतियोगिताए आपसी भाईचारा भी बढती है। रात्रिकालीन परंपरागत खेल की प्रतियोगिता हो रही है इसलिए सम्पूर्ण ग्रामवासियों को मिलकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करना चाहिए प्रतियोगिता के आयोजक नवीन शर्मा, निखिल चौधरी, अरविन्द जांगिड़ ने बताया कि 32 टीमों ने भाग लिया।उद्घाटन मैच पुजारी की ढाणी व परसरामपुरा के बीच हुआ जिसमे पुजारी की ढाणी विजय रही
इस दौरान जूथाराम, बनवारीलाल जांगिड़, शीशराम, सुधेश जांगिड़, छात्र नेता राकेश गढ़वाल, कैलाश जांगिड़, मुकेश मूंड, ओमप्रकाश मूंड, कमलेश मूंड मौजूद रहे।