उदयपुरवाटीताजा खबर

17 वी राष्ट्रीय यूथ चेंपियन मैं गोल्ड मेडल जीतने वाली निकिता गुर्जर का ननिहाल केसरीपुरा मैं भी हुआ जोरदार सम्मान

उदयपुरवाटी झुंझुनू जिले के बगड़ के पास स्थित बुडानिया गांव में भोपाल मैं हुई17 वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अंडर 18 वर्ग में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली बुडानिया की बेटी निकिता गुर्जर का गांव पहुचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया l इससे पूर्व निकिता गुर्जर के ननिहाल केसरीपुरा में भी शेखावाटी परंपरा के अनुसार निकिता गुर्जर का शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहनाकर फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया l डीजे के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला गया निकिता गुजरने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को संपन्न हुई 17वी राष्ट्रीय युथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर 18 वर्ग में स्वर्णपदक जीतकर जिले का व राज्य का नाम रोशन किया है बुडानिया के हवलदार सत्यवीर गुर्जर की बेटी निकिता गुर्जर ने46.07 मीटर डिस्कस फेंक कर कीर्तिमान बनाया है l कार्यक्रम में वक्ताओं ने निकिता गुर्जर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब बेटियां समाज के लिए बोझ नहीं है अपितु बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने परिवार समाज व देश को गोरा विनीत कर रही है l निकिता गुर्जर अगले माह 13 से 17 अक्टूबर तक कुवैत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर थे l विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच नागरमल रावत थे lअध्यक्षता सरपंच हनुमान सिंह ने की l इस अवसर पर संदीप पहलवान, हरि सिंह, सागर नून ,बाबूलाल नून ,हजारी लाल ,बंसी लाल रावत ,मूलचंद रावत ,भंवरलाल ,अमर सिंह, मनोज टेलर ,विकास गुर्जर, विक्की गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!