उदयपुरवाटी

धनावता गांव में पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल

रिपोर्टर-विकास कनवा

उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धनावता गांव में शुक्रवार की देर रात को देखे गए पैंथर से ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक गाय के बछड़े को पैंथर ने अपना शिकार बना लिया। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बकरियों को भी शिकार बना चुका है जिससे ग्रामीणों में अब पैंथर देखने के बाद भय का माहौल बना हुआ है। वही एक लड़की पहाड़ी में शौच करने गई पैंथर को अपनी आंखों से देखा और घर पर आकर बताया जिसके बाद पैंथर मौके से गायब हो गया। स्थानीय ग्रामीण मदन लाल गुर्जर सुरेश गुर्जर ने बताया कि पैंथर मवेशियों का गर्दन के पास से शिकार कर उनका खून पीकर छोड़ देता है। पिछले तीन-चार दिन से धनावता गांव में पैंथर से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।पैंथर की सूचना पर वन विभाग की टीम शनिवार को धनावता गांव में पहुंची जिसमें फॉरेस्ट पवन सिंह गार्ड सुल्तान सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के बताए अनुसार मौके पर पैंथर के पैरों के निशान देखे। फॉरेस्ट गार्ड ने बताया कि यह पिछले काफी समय से पैंथर मादा दो बच्चों के साथ रह रही है। कई बार छोटे पैर चिन्हों के निशान भी देखने को मिले हैं। भूख प्यास के मारे पैंथर नीचे आ गया। फिलहाल इसकी निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए निर्देशित किया गया है। तीन चार दिन से पैंथर के द्वारा मवेशियों पर किए जा रहे शिकार से ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पैंथर को यहां से पकड़ कर कहीं बाहर पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ा जाए जिससे स्थानीय पशु पालकों की मवेशी पैंथर के शिकार ना हो।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!