दो पक्षों में खूनी संघर्ष आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पचलंगी ग्राम पंचायत झड़ायांनगर के खातियों की ढाणी में कब्जा शुदा भूमि पर लकड़ी व पत्थर हटाने के विरोध में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लहूलुहान हालत में घायलों को उदयपुरवाटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस दौरान पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र गणपत राम जांगिड़ ने बताया कि पांचूराम महेश बाबू लाल गुलाबी नरेंद्र अन्य महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए अभद्र व्यवहार किया इस दौरान गुलाबी देवी संतोष देवी के कान के टोपस गोठी देवी का मंगलसूत्र छीन कर ले गया।
इस दौरान मारपीट करने वाले संतबक्स पुत्र भागसिंह तेजपाल सिंह अजीत सिंह पुत्र संतबक्स सिंह शिव कुमार सिंह रणजीत सिंह पुत्र तेजसिंह अमनसिंह रामसिंह पुत्र अजीत सिंह व अन्य सात आठ लोगों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए जिसके बाद मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।