दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत दो घायल झुंझुनू रेफर udaipurwati news jhunjhunu
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती झुंझुनू स्टेट हाईवे पर रघुनाथपुरा बस स्टैंड पर देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुहाला निवासी केसरदेव पुत्र दुर्गा प्रसाद सैनी 30 साल की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद गुढ़ागौडजी पुलिस मौके पर पहुंची वहीं मृतक के शव को गुढ़ागौड़जी के सीएससी मोर्चरी में रखवाया है। और परिजनों को सूचना दी। परिजन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामला दर्ज कर करेगी आगे की जांच शुरू।
वहीं दूसरा सड़क हादसा भोड़की की रोड पर हुआ
गुढ़ागौडजी से भोड़की तरफ जाने वाले सड़क पर भी देर शाम को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।जिसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झुंझुनू रेफर कर दिया। दोनों भाई को पर पीछे बैठे व्यक्तियों को हल्की हल्की चोट आई है लेकिन वह भी चोटिल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे कर के निजी वाहनों से गुढ़ागौडजी अस्पताल में भर्ती करवाया जिसके बाद प्राथमिक उपचार कर झुंझुनू रेफर कर दिया।