उदयपुरवाटीझुंझुनूताजा खबर
देव सेना जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर का खुडानिया में किया भव्य स्वागत
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले के खुडानिया गांव में झुंझुनू देव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर का विरेन्द्र सिंह शेखावत मूर्तिकार ने स्वागत किया धर्मपाल गुर्जर ने समाज के हित में सराहनीय कार्य करने पर फूल माला पहनाकर व साफा पहनाकर ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया पूरे राजस्थान में देव सेना द्वारा सराहनीय कार्य कर रही है इस मौके पर सुनील गुर्जर विजेंद्र सिंह प्रवीण सिंह शेखावत गजानंद मूलचंद मेहरिया अनिल गुर्जर सहित आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।