उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरराजनीतिशिक्षा
देव सेना के झुंझुनू अध्यक्ष को किया प्रदेश सचिव की मिली जिम्मेदारी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी तहसील के केसरीपूरा के धर्मपाल गुर्जर को देवसेना के झुंझुनू जिला अध्यक्ष पद से पदोन्नति की गई है।संगठन के महामंत्री ब्रजमोहन गुर्जर की अनुशंसा पर देवसेना के झुंझुनू जिला अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर को देवसेना का प्रदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं। जिसको लेकर देव सेना के धर्मपाल गुर्जर को शुभचिंतक व चाहने वाले लोग सोशल मीडिया दूरभाष के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। वही धर्मपाल गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।