देवीपुरा बणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश भूपेश ने किया वाटर कूलर भेंट
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती देवीपुराबणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को अब पीने के लिए आरओ का पानी मिलेगा स्कूल प्रधानाचार्य सुशील रामूका ने बताया भामाशाह बीसीएमएचओ मुकेश भूपेश ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में घोषणा की थी।
जिसके बाद डॉ बीसीएमएचओ मुकेश भूपेश ने स्कूल प्रशासन को वाटर कूलर भैट किया। इस दौरान इनकी धर्मपत्नी मीना चौहान व्याख्याता की ओर से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को नवरात्रि के अवसर पर स्पेशल डाइट खिलाई गई। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी व समस्त स्टाफ को गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पीने को मिलेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुशील कुमार रामूका सुभाष डीग्रवाल युधिस्टर सिंह, कैलाश नारायण, रोहिताश ,विद्याधर महण, सुल्तान सिंह ,रणधीर सिंह कोक, सज्जना इस दौरान प्रधानाचार्य सुशील कुमार रामूका ने उक्त कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।