उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरधर्म-कर्मराजनीतिशिक्षा
देवसेना का जयपुर में हुआ विशाल सम्मेलन
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
देवसेना का बुधवार को राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री जोगेंद्र अवाना थे विशिष्ट अतिथि पूर्व एडिशनल एसपी दामोदर गुर्जर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर देव सेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के 5% आरक्षण को अनुसूचि में जोड़ा जाए गुर्जर समाज के बैकलॉग की भर्तियों में जल्द भरा जाए देवनारायण योजना से मिलने वाले गुर्जर समाज की छात्राओं को पेंडिंग 2021-22 की स्कूटी जल्दी ही दिलाई जाए झुंझुनू से प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता जयपुर के लिए कार्यक्रम में रवाना होकर शामिल हुए।