देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज की हुई बैठक की गई चर्चा
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी के बड़ा गांव में देवनारायण मंदिर नंगली में गुर्जर समाज की बैठक हुई जिसमें सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई देव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में समाज के महानायक स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैसला की शेखावाटी में प्रतिमा लगाने व देवनारायण बोर्ड से एमबीसी समाज को योजनाओं का लाभ दिलाने की समाज के काफी लोगों के लिए बीच बैठक की गई जिसमें समाज की दिशा और दशा पर भी चिंतन किया गया इस दौरान भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे।
इस दौरान बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से अपने आरक्षण की मांग कर रहे सैनी समाज पर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है वही सैनी समाज के निर्दोष लोगों पर लगाए हुए मुकदमे वापस ले जाए सरकार अन्यथा पूरा गुर्जर समाज सड़कों पर आएगा।