देवनारायण जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू देव सेना के प्रदेश सचिव व उदयपुरवाटी युवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा के नेतृत्व में उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमें चार मांग प्रमुख तौर पर शामिल है।गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर पूरे राज्य में सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है।वीर नारी पन्नाधाय का चैप्टर जल्द ही राजस्थान के सामाजिक इतिहास में शामिल किया जाए । निजी विद्या महाविद्यालय में अध्ययनरत गुर्जर समाज की छात्राओं को स्कूटी जल्द ही दिलवाई जाए।चूरू में हुई बाबूलाल गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।जल्द ही गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष मंत्री जोगिंदर अवाना से मुलाकात करेगा।इस अवसर पर दीवान गुर्जर आनंद गुर्जर चिड़ावा तहसील अध्यक्ष नरेश गुर्जर सुरेश कुमार शीतल पिंटू गुर्जर प्रशांत सैनी आदि मौजूद थे ।