देर रात को गुढ़ागौड़जी के झीड़ों की ढाणी में अज्ञात चोरों ने की चोरी मामला दर्ज
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना इलाके के झीड़ों की ढाणी के पास शुक्रवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने फूलचंद के घर में गेट का मुख्य ताला तोड़ ₹50 हजार नगद कान के बाले मंगलसूत्र पायल जोड़ी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही अज्ञात चोरों ने खेत में लगी डीपी भी चोरी कर ले गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूलचंद पीड़ित परिवार के किसी काम के लिए जयपुर गया हुआ था। इसी दरमियान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर धमाचौकड़ी मचा दी। इस दौरान सुबह आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद घर पहुंचे फिलहाल गुढ़ागौड़जी थाने में चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। साथ ही पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग की है। अगर समय रहते हुए अज्ञात चोरों तक नहीं पहुंचा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर भी अब सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।आखिर झुंझुनू जिले की पुलिस क्या कर रही है। दिसंबर महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे लगातार चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है। वहीं बढ़ती चोरियों की घटनाओं को लेकर आमजन त्रस्त है। साथ ही अज्ञात चोरों को शीघ्र पकड़कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है।