तहसील परिसर में 7 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के आह्वान पर बैठे धरने पर पटवारी
राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सभी पटवारी तहसील परिसर कार्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठे है। उदयपुरवाटी पटवार संघ अध्यक्ष नेमीचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गत समय में सरकार के साथ 3 जुलाई व 4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते को लागू नहीं किया गया जिसके चलते प्रदेश में राजस्थान पटवार संघ के आव्हान पर सभी जगह पटवारी कार्मिक अनशन पर बैठ कर समझौतों को लागू करवाने की मांग कर रहे हैं जब तक समझौते को लागू नहीं करेंगे तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। नहीं पटवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने हमारे साथ छलावा किया है हमें आश्वासन देकर समझौते अभी तक लागू नहीं किए गए जिसके विरोध में प्रदेश के आव्हान पर धरने पर बैठे हैं जैसे ही उच्च स्तर से आदेश आएंगे उसके अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। विगत 2 दिन पहले सरकारी सूचना प्राप्त हेतु बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से सभी कर्मचारी लेफ्ट हो गए वही समस्त कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। 7 सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इस दौरान विरोध प्रदर्शन धरने में शामिल नेमीचंद सुभाष चंद्र कुड़ी राजेंद्र प्रसाद शर्मा नरेंद्र कुमार कनवा सहित अन्य पटवारी गिरदावर मौजूद थे।