ढाणी बालासागर गोविंदपुरा के विजय सिंह तेतरवाल ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
गोल्ड मेडल जीतने के बाद पचलंगी मातेश्वरी मंदिर में लगाई धोक
उदयपुरवाटी l उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में पहाड़ी पर स्थित मातेश्वरी मंदिर में राज्य स्तर पर कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ढाणी बाला सागर गोविंदपुरा के लाल विजय सिंह तेतरवाल पुत्र महेंद्र सिंह तेतरवाल ने धोक लगाई l मंदिर परिसर में शेखावाटी परंपरा के अनुसार विजय सिंह तेतरवाल का चुनरी का साफा पहनाकर स्वागत किया गया l व मिठाइयां बांटी गई l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि विजय सिंह तेतरवाल ने गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान के साथ-साथ क्षेत्र व परिवार का भी गौरव बढ़ाया है l गोल्ड मेडल विजेता विजय सिंह तेतरवाल को मिनल डिफेंस एकेडमी कावट से इसकी प्रेरणा मिली थी l गोल्ड मेडल विजेता विजय सिंह ने बताया कि कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने के लिए उनके गुरु कुंभाराम सामोता व कोच सागरमल पलसानिया की भी अहम भूमिका रही है l इस दौरान भवानी सिंह कुड़ी, पचलंगी सहकारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुड़ी, गिरधारी लाल सैनी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य स्नेहलता, परमवीर सिंह, सुभाष यादव सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे l