डॉक्टरों के एनपीए उठाने से जुड़ा है पूरा मामला
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत प्रभारी सहित अधिकांश डॉक्टर सरकार को झूठे शपथपत्र लगाकर हर महीने 30 से ₹40 हजार महीने के उठा रहे हैं और सरकार को चूना लगा रहे हैं। अस्पताल में कार्यरत डॉ सुमन मीणा डॉ मुकेश मीणा डॉक्टर संदीप डॉक्टर मनोज सैनी डॉक्टर गौरीशंकर डॉक्टर अरुण शर्मा डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा सीएससी प्रभारी डाक्टर अनिमेष गुप्ता लगभग हर महीने के 30 से ₹40 हजार रुपये एनपीए के नाम से उठा रहे हैं। और अस्पताल के आसपास में नीजी क्लीनिक निजी अस्पतालों में मरीजों से मोटी फीस रहे है। जबकि नियमानुसार सरकार के एनपीए उठाने वाले डॉक्टर किसी भी मरीज से फीस नहीं वसूल सकते जबकि यहां एनपीए उठाने के साथ-साथ मरीजों से भी मोटी फीस वसूल रहे हैं। एनपीए उठाने वाले डॉक्टरों की उच्च अधिकारियों ने एक बार भी जांच नहीं की जबकि सरकार से एनपीए लेनेवाले डॉक्टर बाहर प्रैक्टिस नहीं कर सकते जबकि अधिकांश डॉक्टर एनपीए उठाने के साथ-साथ मरीज देख रहे हैं और उनसे मोटी फीस वसूल रहे हैं। डॉक्टर सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर निजी क्लीनिक खोल रखे हैं। और डॉक्टरों के निजी क्लिनिक पर मरीजों से पहले फीस लेकर लंबी लाइनों में लगाकर उनका इलाज किया जा रहा है। आखिर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर एमपी के नाम पर उठाए गए पैसों की कब होगी रिकवरी आखिर सरकार की आंखों में धूल झोंक कर पैसे उठाने वाले डॉक्टरों से रिकवरी हो तो लगभग 50 से 60 लाख रुपये की रिकवरी होगी। और मामले की गहनता से जांच हो तो और भी रिकवरी हो सकती है। वही सरकार इनकम टैक्स में भी हेरफेर हुआ है।
एनपीए उठाने के मामले में उच्च अधिकारियों ने लिया संज्ञान
उदयपुरवाटी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के द्वारा एनपीए से जुड़ी खबर गुरु ज्योति पत्रिका में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के मामले में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। मामले में जिला कलेक्टर ने भी संज्ञान लिया है। विभागीय अधिकारियों से अतिशीघ्र मामले की गंभीरता से जांच कर जांच रिपोर्ट मांगी है।
एनपीए उठाने वाले डॉक्टरों की हो बोर्ड पर जानकारी
उदयपुरवाटी क्षेत्र के जागरूक व जनप्रतिनिधि लोगों ने कहां की एनपीए उठाने वाले डॉक्टरों की निजी क्लीनिक के बाहर बोर्ड पर निशुल्क परामर्श का बोर्ड लगना चाहिए ताकि आम जनता को पता चले सरकार से एनपीए लेकर मरीजों को निशुल्क देखा जा रहा है।
उच्च अधिकारियों के निर्देश मिले हैं जिस पर जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें कौन-कौन डॉक्टर कब से एनपीए का लाभ ले रहे हैं इनकी जांच पड़ताल की जा रही है शीघ्र ही जांच पूरी कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। पूर्व में भी खबर छपने के बाद सीएससी प्रभारी को नोटिस देकर जवाब मांगा है जिसमें जवाब मिला है जिसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश उदयपुरवाटी