डेढ़ साल की मासूम बच्चे को मिला नया जीवनदान
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
सैवली सुखपुरा रोड पर कट्टे में मिली डेढ़ साल की मासूम
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती सेवली सुखपुरा रोड पर डेढ़ साल की मासूम बंद कट्टे में मिली है मौके पर बकरी चरा रहे स्थानीय गवाल ने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर सड़क पर आकर कई वाहनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन किसी ने भी अपना वाहन नहीं रोका वही जयपुर निवासी एक गाड़ी सवार को गवाल इशारे पर गाड़ी रोक ली। गाड़ी में सवार गाड़ी चालक नंदलाल यादव गाड़ी में सवार कमलेशी देवी चंदा देवी भास्कर ने गाड़ी से उतरे। बकरी चराने वाले बाबा के साथ कुछ दूर चले और सड़क किनारे खड्डे में पड़ी बंद कट्टे में एक मासूम बच्ची की रोने की
आवाज सुनकर खोला तो उसमें जिंदा एक बच्ची निकली। जिसको उदयपुरवाटी अस्पताल में लाया गया वही सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची जहां डॉक्टर ने पुलिस की मौजूदगी में बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी दी वह बच्ची की एक आंख में चोट लगी हुई थी। वही गाड़ी में सवार होकर आई महिला ने अपनी गोद में लेकर बच्चे को दूध और बिस्किट खिलाया पुलिस के मुताबिक बच्ची डेढ़ साल की है जो कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची को रस्सी से बांधकर गड्ढे में डाल दिया वही रोने की आवाज सुनकर बकरी चराने वाले मौके पर सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर सूचना दी जिसके बाद कट्टे को खोलकर देखा तो जिंदा बच्चे निकली जिसको अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया है फिलहाल उदयपुरवाटी पुलिस घटनास्थल का मौका जायजा ले रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है उदयपुरवाटी के सेवली सुखपुरा रोड की घटना है।