टोडरमल पीजी महाविद्यालय में छात्र छात्राओ का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
उदयपुरवाटी कस्बे में घूमचक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय उदयपुरवाटी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l महाविद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर सचिव पवन मिश्रा ने महाविद्यालय के व्याख्याताओं के कठिन परिश्रम का ही नतीजा बताया उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है l टोडरमल पीजी महाविद्यालय के सचिव पवन मिश्रा व प्राचार्य डॉ फुला राम कुमावत ने महाविद्यालय के सभी टॉपर छात्र छात्राओं को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रतिभाओं का सम्मान किया l बीएससी पार्ट तृतीय वर्ष में प्रेरणा जांगिड़ 93.77% दीपक कुमार 91. 33% बबीता सैनी 89. 33% अंक प्राप्त किए जीव विज्ञान में प्रथम स्थान सैनी कंचन 86. 88% अंक प्राप्त किए वाणिज्य संकाय तृतीय वर्ष में मुस्कान बानो प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान विकास सैनी व तृतीय स्थान तस्लीम बानो तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर पायल शाह द्वितीय स्थान पर रवीना शेखावत व तृतीय स्थान पर पूर्वी मिश्रा रही महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने छात्र छात्राओं को निरंतर परिश्रम करते हुए सफलता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी तथा सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता गण भी उपस्थित रहे l इस दौरान महाविद्यालय के व्याख्याता सज्जन कुमार शर्मा ,राजेंद्र ढेनवाल ,सुधांशु शर्मा ,नरेश कुमावत ,प्रकाश चंद शर्मा, विनोद बरबड, करतार सैनी ,माडू राम सैनी, कासिम उमर ,घनेद्र पाल सिंह ,सुमित असवाल ,राजेश सैनी ,रुबीना बानो, सरवण भास्कर ,प्रवीण शर्मा , महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक प्रवीण कुमार शर्मा , वीरेंद्र सिंह , सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे l