टोडपुरा की मलजी ढाणी में पेयजल संकट से लोगों को मिलेगी निजात udaipurwati news jhunjhunu

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती टोडपुरा ग्राम पंचायत के मलजी की ढाणी में पिछले काफी समय से पाने के लिए ढाणी के लोगों को परेशान होना पड़ रहा था मुख्यमंत्री सलाहकार नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के शर्मा के अथाक प्रयासों से ढाणी के लोगों को पीने के पानी के लिए ट्यूबेल मिली है। जिसको मलजी की ढाणी में सार्वजनिक स्थान पर लगाया गया है। जिससे लोगों को अब पीने का पानी मिलेगा और पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ।इस दौरान ढाणी के लोगों ने मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा का नागरिक अभिनंदन में बजरंग सिंह दिलीप सिंह करण सिंह डॉ.करण सिंह पंचायत समिति सदस्य मोहनी देवी समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद मीणा सुरेश मीणा टोडपुरा समाजसेवी बाबूलाल मीणा मोहन सिंह राठौड़ अशोक सिंह मयंक सिंह अमर सिंह जितेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया है