उदयपुरवाटीताजा खबर
झुंझुनू रोड पर नहीं सब्जी मंडी में डंपर की भिड़ंत से मंदिर क्षतिग्रस्त मूर्ति हुई खंडित
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के झुंझुनू स्टेट हाईवे पर नई सब्जी मंडी के नजदीक शिव मंदिर में देर रात को झुंझुनू की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर चालक ने गाय को बचाते हुए मंदिर में टक्कर मार दी जिससे मंदिर टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं मंदिर में लगी मूर्तियां भी खंडित हो गई सूचना पर देर रात को पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात को अचानक गाय आ जाने से अनियंत्रण हो गया उसके बाद डंफर मंदिर में घुस गया जिससे मंदिर टूटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। वहीं मौके पर सुबह देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डंपर चालक भी बाल-बाल बच गया वही डंपर और मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।