झुंझुनू जिले की टॉप 10 बड़ी खबरें
1 झुंझुनू के पचेरी पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरे ट्रक पर की कार्रवाई ट्रक को किया जप्त गीली लकड़ी से भरा है ट्रक झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई कार्रवाई वन विभाग के अधिकारी बरत रहे है लापरवाही
2 झुंझुनू की पिलानी सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर किसानों का चल रहा धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त 10 दिन का दिया अल्टीमेटम। 10 दिन बाद होगी किसानों की बड़ी बैठक बिजली संबंधित कई मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
3 उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर की हुई हाई कोर्ट से जमानत आदेश मिलने से पहले वह कोर्ट का समय सोमवार को जल से आएगी बाहर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी रहे कोर्ट परिसर में मौजूद एडवोकेट
ओपी झाझड़िया की ओर से की पैरवी
4 झुंझुनू के खेतड़ी में दूध सप्लाई करने वाली गाड़ी ने बाइक चालक को मारी टक्कर दुकान में जा रहे युवक की हुई मौत घटना के बाद दूध सप्लाई गाड़ी चालक मौके से हुआ फरार घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर सबको खेतड़ी के केसीसी अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवाया। थानाधिकारी बदना राम ने बताया कि इस संबंध में मृतक विनोद के मौसेरे भाई ने संदीप ने रिपोर्ट दी कि दूध सप्लाई करने वाले वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
5 झुंझुनू के पिलानी की दो बस्तियों के 1000 लोगों ना ही तो नगरपालिका क्षेत्र में है और ना ही ग्रामीण क्षेत्र में दरअसल 2019 में परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट से हटे लोगों के नाम अभी तक नहीं जुड़े हैं जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सरकारी योजनाओं का लाभ 1000 लोग नहीं ले पा रहे हैं
6 झुंझुनूं के चिड़ावा के सरकारी स्कूल में अध्यापक ने की छात्रा के साथ छेड़छाड़ अध्यापक को किया एपीओ आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने टीचर की की जमकर धुलाई पुलिस थाने में किया मामला दर्ज शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं मामले की गहनता से जांच पड़ताल। छात्रा ने आरोप लगाया कि टीचर उससे अश्लील बातें करता था
7 झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर वकीलों का पिछले लंबे समय से कोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है कई बार मुख्यमंत्री को दे चुके हैं ज्ञापन एडीजे कोर्ट खोलने के बाद ही वकीलों का धरना होगा समाप्त
8 झुंझुनू के खेतड़ी पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर की कार्रवाई दो डंपर को किया जब ड्राइवर को किया गिरफ्तार पिछले लंबे समय से खेतड़ी उदयपुरवाटी में चल रहा है जमकर अवैध खनन अवैध खनन पर एसपी के विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई।
9 झुंझुनू जिले के चिड़ावा में देर रात को सिंघाना मार्ग पर लाल चौक चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हादसे में 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की हुई भीड़ जमा ,घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती गंभीर अवस्था में सभी को प्राथमिक उपचार के बाद किया झुंझुनू रेफर
10 झुंझुनू के उदयपुरवाटी में अवैध बजरी परिवहन, ट्रैक्टर डंपर ट्रक चालकों से की जा रही है रोल्यटी के नाम पर अवैध वसूली अवैध वसूली से बजरी परिवहन करने वाले वाहन चालक परेशान। उदयपुरवाटी सहित सीकर जिला की सीमा पर भी हो रही है रोल्यटी टोक के नाम से अवैध वसूली।