झुंझुनू जिला युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड ने जिले वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू जिले में नव वर्ष की तैयारियों को लेकर समाजसेवी व राजनेताओं की ओर से पोस्टर होल्डिंग लगाना शुरू हो गए हैं। झुंझुनू जिला युवा कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष सुधींद्र मुंड ने झुंझुनू जिले में प्रत्येक तहसील गांव गांव में नव वर्ष की मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाओं को लेकर कस्बे के मुख्य चौकों पर पोस्टर लगाकर सभी जिले वासियों को नववर्ष मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वही नववर्ष की मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ही पोस्टर के माध्यम से कहां की आपकी उम्मीद है फर्ज हमारा यह वक्त है बदलाव का संदेश देते हुए सभी जिले वासियों को जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी सुधींद्र मूंड ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। बड़े-बड़े होल्डिंग पोस्टर लगाने के साथी अब राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है। इसके साथ ही अब जगह-जगह जहां देखें वहां राजनीति की बातें होती रहती है।