उदयपुरवाटीताजा खबर
गुढ़ागौड़जी के चंवरा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत 3 घायल

रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागोड़जी से चंवराचौफूल्या जाने वाली सड़क पर सोमवार की देर शाम को दर्दनाक सड़क

हादसा हो गया सड़क हादसे में दो बाइक सवार को डंपर चालक ने कुचल दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसके बाद पीछे से आ रहे तेज गति से डंपर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिस पर एक की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दो महिलाएं सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक के शव को गुढ़ागोड़जी अस्पताल की मोर्चरी घर में रखवाया गया है। मृतक युवक चिंताहरण कॉलोनी गुढ़ागोड़जी निवासी कुशाल मेघवाल है। यह जानकारी गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी बंशीधर ने दी।