झडाया बजरंग धाम मंदिर के पुजारी सीताराम दास महाराज के सानिध्य में लगाया कदम का पेड़
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
कल्पवृक्षो के नीचे बैठकर मांगी गई हर इच्छा पूरी होती है ……………मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी lपचलंगी के पास स्थित झडाया बजरंग धाम आश्रम परिसर में मंगलवार को बजरंग धाम झडाया मंदिर के पुजारी सीताराम दास महाराज के सानिध्य में कल्पवृक्षो की पूजा-अर्चना करवाई गई l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भंवरिया ने इस दौरान कहा कि कल वृक्षों के नीचे बैठकर इंसान के द्वारा मांगी गई हर इच्छा पूरी होती है l
एवं कल्प वृक्ष पर भगवान श्री कृष्ण भी झूला डालकर झूला झूला करते थे l मंदिर के पुजारी सीताराम दास महाराज के सानिध्य में कल्पवृक्ष का पेड़ भी लगाया गया l डॉ रामावतार गजराज ने कल्पवृक्ष की महिमा को विस्तार से बताया l इस दौरान झडाया जय अंबे टैंकर द्वारा पोर्ट कंपनी के डायरेक्टर सुरेश गजराज एवं कंपनी के सदस्यों द्वारा झडाया धाम पर विशाल जागरण भंडारे का भी आयोजन किया गया l इस अवसर पर जगदीश गजराज , मनीष गढ़वाल, कृषि पर्यवेक्षक पूरणमल यादव , राकेश सिहाग ,गिरधारी लाल ,कैलाश चंद ,एडवोकेट दिनेश कुमावत, महेंद्र तेतरवाल ,भवानी सिंह कुड़ी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे l