जोधपुरा में खातेदारी की भूमि में अवेध खनन को रुकवाने की मांग तहसीलदार को दिया ज्ञापन
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के जोधपुर ग्राम पंचायत के भूमि खसरा नंबर 717 में भू माफियाओं द्वारा जबरदस्ती अवैध खनन कर खातेदार की भूमि से बजरी निकाल रहे हैं पीड़ित शिकायतकर्ता खातेदार सोहन लाल कुमावत को माफियाओं के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है पिछले काफी समय से हो रहे अवैध खनन को रुकवाने की मांग की जा रही है। लेकिन माफिया धनबल पर जमकर अवैध खनन कर रहे है। पीड़ित ने बजरी खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जिस पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। मामले में तहसीलदार ने ज्ञापन रिपोर्ट में त्वरित कार्रवाई करने को लेकर गिरदावर पटवारी को मौका रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। वही पीड़ित शिकायतकर्ता ने कहा है कि मौके पर गिरदावर पटवारी प्रशासन को गलत रिपोर्ट पेश करने हैं जबकि खसरा नंबर 717 में माफियाओं द्वारा जमकर अवैध खनन करते हुए भारी मात्रा में बजरी निकाल रहे हैं।