फिल्मी स्टाइल में एक 23 वर्षीय युवती को फॉर्च्यूनर में आए बदमाश उसके घर के बाहर से अपहरण कर ले गए। इनमें से एक आरोपी ने घास जलाई और लड़की को गोद में उठाकर फेरे ले लिए। फिर उसके परिजनों को धमकाया कि इसकी शादी कहीं और की तो ठीक नहीं होगा। युवती की 12 जून को शादी होनी है।
मामला जैसलमेर के मोहनगढ़ थाने के सांखला गांव में एक जून का है।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को उसी दिन छुड़ा लिया और आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की सूचना उन्हें नहीं दी।उन्होंने सोमवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।परिजनों की मांग है कि युवती को किडनैप करने वाले लोगों में से अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं और युवती को फिर किडनैप करने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी युवती के साथ जबरन फेरे लेने के वीडियो भी वायरल कर रहे हैं ताकि उसकी किसी दूसरी जगह शादी नहीं हो।