जिला स्तर टॉप करने पर खिलाड़ियों का देवसेना टीम ने किया सम्मान
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के मणकसास के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल खिलाड़ियों का देवसेना झुंझुनू ने सम्मान किया है गौरतलब है कि 66वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल जीतकर जिले में चैंपियनशिप अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में उदयपुरवाटी के मणकसास के अड़वाना गांव अखाड़े के पहलवानों ने मेडल जीता है। इस दौरान रविंद्र गुर्जर मोहित गुर्जर सचिन गुर्जर अजय गुर्जर का स्वर्ण पदक जीतने पर जोधपुर में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है पहलवान विशाल मीणा आशीष मीणा को रजत पदक प्राप्त हुआ है बिट्टू शीशराम योगेश गुर्जर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर देवसेना के द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया हौसला अफजाई किया गया इस दौरान तहसील अध्यक्ष रतन सिंह गुर्जर जितेंद्र गुर्जर राजेंद्र खटाना धर्मपाल गुर्जर ने सभी खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया