
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनूं। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यानी के बैनर तले रविवार को ‘दीपावली स्नेह मिलन’ समारोह एवं कोरोना से और गंभीर बीमारी से दिवंगत हुए पत्रकारगणों की पत्नियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी रहे। अध्यक्षता एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला पीआरओ हिमांशु सिंह एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य निर्मला सैनी रहे। कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकार लक्ष्मीकांत जांगिड़, ओम स्वामी, रणवीर झाझड़िया, कुंवर अंकुर, हीरालाल स्वामी की पत्नि क्रमश: त्रिवेणी देवी, मंजू देवी, चंद्रकला, सरोज देवी, संतोष देवी का शॉल एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

जिला कलक्टर कुड़ी ने आमजन की समस्याओं के समाधान में मीडिया के योगदान पर प्रकाश डालते हुए सकारात्मक कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। वहीं एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने कहा कि मीडिया बैखौफ होकर सच दिखाए और प्रकाशित करे, पुलिस और प्रशासन हर कदम पर मीडिया के साथ है। आईएफडब्ल्यूजे के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष रामनिवास सोनी ने स्वागत उद्बोधन में संगठन की गतिविधियों और कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं महासचिव फैय्याज अली भाटी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सिंधी ने अतिथियों का स्वागत किया। सीए मनीष अग्रवाल ने एस.एस. मोदी स्कूल और जेजेटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आईएफडब्ल्यूजे के सदस्यों की संतानों की शिक्षा के लिए फीस में 50 और 25 फीसदी की छूट की घोषणा की।

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह शेखावत ने भी संबोधित करते हुए पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को पत्रकार प्रदीप गढ़वाल और राजेंद्र सिंधी ने स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सैनी, वरिष्ठ पत्रकार उमेश सहल, मनोज खेदड़, विकास कनवा, दिनेश जाखड़, रघुवीर मंडावा, पवन मंडावा, मुकेश लूमीवाला, रोहित सैनी, समीर, नवीन पवार, विक्रम जेजूसर, बी.आर. गुर्जर, रवि चौधरी, रमेश मलसीसर आदि पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजन चौधरी, पीताम्बर शर्मा, संजय सोनी, सुरेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, पवन वर्मा, हुकुम सिंह शेखावत, विकास पूनिया, संजय सैनी, मोहन चाहर, सुरेंद्र बांगड़वा, अरुण मूंड, अजय शर्मा, उत्तम जोशी, विमलेश दाधीच, जितेंद्र योगी, गुंजन शेखावत आदि जिलेभर के पत्रकारगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक आत्माराम जांगिड़ ने किया।