उदयपुरवाटीताजा खबर
जिंदा कारतूस के साथ अवैध पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
गुढ़ागोड़जी। गुढ़ा गोड़जी पुलिस ने कारीवाई करते हुए अवेध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएचओ बंशीधर ने बताया कि अवैध शराब अवेध हथियार के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिंदा कारतूस सहित एक पिस्टल के साथ टोडी गांव के होशियार सिंह को गिरफ्तार किया है। एसएचओ बंशीधर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पावर हाउस कोलनी टोडी निवासी होशियार सिंह लोडेड पिस्टल के साथ किसी वारदात करने की फिराक में हैं इस दौरान पुलिस गस्त के दौरान चंवरा रोड पर होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर उसके पास जिंदा कारतूस सहित एक पिस्टल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ चिड़ावा, गुढ़ा थाने में मामला दर्ज है।