जालोर घटना को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस नेताओं को दिया करारा जवाब udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के शिशु वाटिका स्कूल में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की ओर से जालौर घटना को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीति करने वाले लोगों को आड़े हाथ लेते हुए खरी खोटी सुनाई। इसके साथ ही शुभकरण चौधरी ने कहा है कि एसीएसटी समाज के लोग अब जागरूक हो गए हैं। प्रदेश में एससी एसटी समाज के आंदोलन से सरकार में खलबली मची है उसके बाद कांग्रेस सरकार के मंत्री विधायक मौके पर पहुंचकर मृतक परिजनों को संवेदना व्यक्त कर रहे हैं संवेदना व्यक्त करने से काम नहीं चलेगा मृतक के परिजनों को ₹50 लाख का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दी जाए। इस दौरान शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अनिल सैनी सुभाष सैनी को भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।