छापोली की चार ढाणियों को पाइपलाइन डालने से रखा वंचित
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती छापोली ग्राम पंचायत में हाल ही में जल जीवन मिशन योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई टंकी से चार ढाणियों को वंचित रखने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण प्रकाश चंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाणी नया कुआं ढाणी, गोदावाली ढाणी, भोपाल्यावाली ढाणी, जोधावाली ढाणी को जल जीवन मिशन योजना की तहत ढाणियों में डाली गई पाइप लाइन के बाद चार ढाणियों को वंचित रख दिया।
जिसके बाद चार ढाणियों के लोगों को पीने के पानी का इंतजार करें । गौरतलब है कि हालांकि जल जीवन मिशन योजना के तहत बनकर तैयार हुई बड़ी पानी की टंकी से डाली गई पाइपलाइन में अभी तक अन्य किसी भी ढाणी में पानी नहीं पहुंचा है। प्रकाश चंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन अभी तक वंचित पड़ी चार ढाणियों में पाइप लाइन से नहीं जोड़ी गई है। वहीं जिन ढाणियों में पाइपलाइन जोड़ी गई है उनमें भी अभी तक 6 महीने हो चुके लेकिन पीने का पानी नहीं पहुंचा है। और ढाणियों के लोग पानी पीने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदार व जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से अपने चहते और मनमर्जी के चलते आबादी ढाणियों को छोड़कर अन्य दूर-दूर ढाणियों में बसे व्यक्ति विशेष लोगों के पाइप लाइन डाली गई है। जिसके चलते कई ढाणिया वंचित रह गई।
अभी जल जीवन मिशन योजना के तहत बनकर तैयार हुई टंकी में डाले गए पाइपों के मिला बाकी है। गर्मी की वजह से पाने की कमी चल रही है। एक दो रोज में लाइनों को टेस्टिंग करेंगे। जितनी स्वीकृति उतनी हमने पाइपलाइन डाल दी। कुंभाराम लिफ्ट योजना प्रोजेक्ट आ रहा है। शेष ढाणियों को उनसे कवर किया जाएगा। सभी गांव में पाइपलाइन कम पड़ने की समस्या आ रही है।
*जलदाय विभाग उदयपुरवाटी सहायक अभियंता बलबीर सैनी*