छापोली की कुंजरावाली ढाणी में पीने के पानी के लिए ग्रामीण परेशान ठेकेदार व जलदाय विभाग की लापरवाही
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती छापोली ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत हाल ही में पीने के पानी के लिए डाली जा रही नई पाइपलाइन में ठेकेदार के द्वारा ढाणी कुंजरावाली व बोयता वाली की ढाणी मे पिछले 15 दिन से ढाणी के लोगों से कनेक्शन जोड़ने के नाम पर राशि जमा कर ली। लेकिन अभी तक ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों को पीने का पानी नहीं उपलब्ध करवाया गया। ढाणी के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए ढाणी में डाली जा रही पीने की पानी की पाइप लाइन मे ढाणी के रास्ते पर टी लगाने की मांग की है जिस पर ठेकेदार की हर धर्मिता के चलते।
ढाणियों में जाने वाले रास्ते पर टी नहीं लगाई गई। ठेकेदार के द्वारा किए जा रहे हैं मुख्य सड़क पर कनेक्शन अधिकतर लकीज होने से सड़क पर जगह-जगह पानी बह रहा है जिससे ढाणी के लोग परेशान हैं। स्कूली बच्चे भी वाहन चालक राहगीर भी काफी परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी के कनेक्शन के लिए गड्ढे भी स्थानीय ग्रामीणों से ही खुद बाय जा रहे हैं और ठेकेदार जलदाय विभाग के द्वारा कनेक्शन के नाम पर ग्रामीणों से 11 सो रुपए वहीं नए कनेक्शन के 21 सो ले रहे हैं। जबकि ग्रामीणों से कनेक्शन के नाम पर पैसे भी ले लिए और अभी तक ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया।
जिसको लेकर पिछले 15 दिन से ढाणी के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं वहीं 2 किलोमीटर दूर से पानी लेकर आने पर मजबूर है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनोहर लाल सैनी भगवानाराम सैनी मुकेश सैनी सुरेश कुमार सैनी सुंडा राम सैनी मोहनलाल सैनी पप्पू राम सैनी गुरु राम सैनी गोकुल चंद सैनी लालचंद सैनी महावीर प्रसाद सैनी बालूराम सैनी सहित अन्य भारी संख्या में महिला भी मौजूद थी।
क्या कहते हैं मामले में जिम्मेदार
पैसे तो ग्राम पंचायत जमा कर रही है हमारा कोई रोल नहीं है।कनेक्शन के पैसो की ग्राम पंचायत रसीद काट रही है वे ले रहे है। जैसा की ढा़णियों में मिलान नहीं हुआ वहां टी नहीं लगी है। वहां टी लगवा देंगे। कल काम शुरू हो जाएगा।
जलदाय विभाग सहायक अभियंता बलबीर सैनी उदयपुरवाटी