उदयपुरवाटीताजा खबर
छापोली कदम कुंड में डूबने से युवक की मौत
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती छापोली कदम कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक खाटू श्याम जी के मदनी मंडा का रहने वाला है मोहित पुत्र बाबूलाल मेघवाल 25 साल नहाते समय कुंड में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची वहीं मृतक युवक के शव को बाहर निकालकर उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी घर में रखवा दिया है मृतक युवक के शव का कल सुबह पोस्टमार्टम होगा। मृतक के दो अन्य साथी और थे।मृतक युवक का ननिहाल भी छापोली है वहीं मृतक युवक एमबीबीएस की थी जो नौकरी में नंबर आने वाला था।