चोरी की वारदात को अंजाम देने घर में घुसा चोर को धर दबोचा
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के वाल्मीकि मोहल्ले में देर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने
के लिए घुसा चोर प्रकाश वाल्मीकि के घर में घुस गया जैसे ही परिवार जनों को जाग हुई तो वाल्मीकि मोहल्ले में सूचना देने के बाद लोग लोग एकत्रित हो गए। और चोर का पता लगाने लगे इस दरमियान चोरी की वारदात को अंजाम देने आया आरोपी दीवार फांद कर गोविंद सेन के घर में घुस गया।वहां से फिर एक व्यक्ति शौच करने के लिए उठा तो देखा शोर-शराबा सुनकर घरवाले व मोहल्ले के लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने आए युवक को पकड़ लिया और युवक की जमकर पहले धुनाई की गई। उसके बाद गुढ़ागोड़जी पुलिस को सूचना दी गई सूचना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची वही मौके से आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ लैपटॉप चार्जर बैग पुलिस थाने ले कर चली गई फिलहाल मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल आरोपी से ग्रामीणों के दौरान की गई पूछताछ में आरोपी ने गुड़ा गांव का होना बताया। लेकिन अपना नाम नहीं बताया