चैत्र नवरात्रा शुरू होते ही शाकंभरी के दरबार में लगे मैया के जयकारे
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
शाकंभरी माता के मंदिर में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक मांगी मन्नत
मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में माता का हुआ फूलों से आलौकिक श्रृंगार
पशु पक्षियों को किया भोग का वितरण
उदयपुरवाटी lनिकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकराय धाम में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में आकर धोक लगाई एवं मन्नते मांगी l नवरात्र के प्रथम दिन राजस्थान सहित कई राज्यों से भी लोगों ने आकर माता के दरबार में हाजिरी लगाई l प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शाकम्भरी सेवा समिति, सकरायधाम के तत्वाधाम में शाकम्भरी का फुलो के द्वारा भव्य श्रृंगार, सिरा -पूरी का भोग, 51 kg फलो का भोग, हरा घास आदि किया जाएगा l तत्पश्चात भोग का वितरण पशु -पक्षियों में किया जाता है l मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन गायों को चारा खिलाया गया व बंदरों को फल आदि खिलाए गए l यह कार्यक्रम माँ शाकम्भरी सेवा समिति सकरायधाम के भक्तो के सहयोग से किया जा रहा है l सप्तमी तिथि को शशी बालकिशन जी शाह, अलीबाग के घर व अष्टमी तिथि को लता जी चिरानिया, नृसिंह मंदिर, गौरीपुर असम से मंगलपाठ का आयोजन भी समिति के फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा l नवरात्र में 9 दिन तक मैया के दरबार में अलग अलग राज्यों से भक्त आएंगे और मैया का आशीर्वाद लेंगे l