चिराना संस्कृत कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान जारी कल जारी होगा परिणाम
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती चिराना ग्राम पंचायत मे राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय चिराना में छात्र संघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को छात्र संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव संयुक्त सचिव के चुनाव कराए जा रहे हैं। महाविद्यालय के मतदाता सुबह 8:00 बजे से ही मतदान करना शुरू हो गए थे जिसके बाद महाविद्यालय के छात्र मतदान कर रहे हैं 1:00 बजे तक महाविद्यालय के मतदाता मतदान कर सकेंगे इस दौरान राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जिस पर पंजीकृत 107 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष है वहीं उपाध्यक्ष प्रत्याशी के लिए भी त्रिकोणीय संघर्ष है महासचिव प्रत्याशी के लिए आमने-सामने की टक्कर है संयुक्त सचिव प्रत्याशी के त्रिकोणीय संघर्ष है। उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत जाब्ते के साथ राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के बाहर जाब्ते के साथ तैनात हैं महाविद्यालय के चुनाव हेतु पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं 27 अगस्त को सुबह 10:00 बजे मतगणना प्रारंभ होगी महाविद्यालय के प्राचार्य लालचंद बोरा मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र जहा उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवा रहे हैं।