उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीताजा खबरधर्म-कर्म

चंवरा-किशोरपुरा की सड़कों पर कलशों की कतार,1100 महिलाओं ने थामे कलश 1000 पुरुष भी यात्रा में शामिल

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

पलटूदास अखाड़े के श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम में 9 जून को भरने वाले गंगा दशहरे मेले का भव्य आगाज

गुढ़ागोड़जी । चॅवरा-किशोरपुरा सीमा पर स्थित पल्टूदास अखाड़े के श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम में 9 जून को भरने वाले गंगा दशहरे मेले का आगाज गुरुवार को ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । सुबह 9:15 बजे चॅवरा के रघुनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा प्रारंभ होकर नेवरी मोड़,चोफुल्या बस स्टैण्ड,पोंख रोड़ से किशोरपुरा होते हुए भैरुं नगर मोरिंडा धाम पहुँची । तप्ती धूप में महिलाएं सिर पर कलश लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते करीब 9 किलोमीटर दुर गंतव्य स्थान तक पहुँची । कलश यात्रा में हजरों महिलाओं के साथ सैकड़ों पुरुष भी शामिल हुए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ईतनी बड़ी कलश यात्रा उपखण्ड क्षेत्र में कभी नही देखी बताई करिब 2.5 / 3 किलोमीटर लम्बी कतार मे दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यात्रा की इस बार सेवाभावी लोगों ने खुब खातरदारी की जगह-जगह शीतल जल मीठा शर्बत पिलाया यात्रा के लिए बगी सजाई गयी जिसमें कथा व्यास एवम् संत महात्माओं को बैठाया गया श्रद्धालुओं को मन्दिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया । दोपहर में अयोध्या नगरी से आए हुए कथा वाचक वीरेन्द्र महाराज ने भागवत कथा सुनायी । मोरिंडा धाम में भक्तों के द्वारा आगतुक मेहमानों का स्वागत किया गया । कलस यात्रा में आश्रम के महंत रघुनाथ दास महराज, जगदीशानंद महराज, बालकदास महराज यूपी, रघुवर दास महाराज देवदास जोड़ी नेवरी, कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह चंवरा , डॉ सावरमल सैनी, प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,राधेश्याम सैनी बसवाला, सरपंच मोहन लाल सैनी,पटवारी जगदीश प्रसाद शर्मा,गोकुल प्रोपर्टी के संचालक सुमेर सैनी, शंकर सिंह, अभीजीत सिंह, देव सिंह, सुमेर बांकली, रोहिताश सैनी, छाजू सैनी, उदय सिंह,राधेश्याम कुमावत, मूलचन्द सैनी, रामनिवास सैनी,नत्थूराम सैनी चोफुलिया, सिम्भू दयाल सैनी,श्रीराम कुमावत, नरेश कुमावत,महेश घाटिपुरा,राजेश खटाणा,हनुमान गुजर,शीशराम रावत, धवल कुमार गुजर,गोकुलचंद सैनी,मालीराम कुमावत, जोनी सैनी,अंकित विकास सैनी,अजय सैनी,पंकज मीणा, गजेन्द्र सैनी,सांवरमल गुजर,किशन कुमावत, देवेन्द्र सिंह, गोपाल सैनी, चंदन सिंह,लीलाराम खटाणा, मानवेन्द्र सिंह,शीशराम खटाणा सहित बड़ी संख्या भक्त श्रद्धालु मौजूद थे ।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!