उदयपुरवाटी

घर से लापता हुआ बच्चा 7 घंटे बाद मिला लापता होने का राज जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

रिपोर्टर-विकास कनवा

उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती बागोरा ग्राम पंचायत में गुरुवार को वार्ड नंबर 6 का निवासी 9 साल का बच्चा अजय पुत्र राजेंद्र प्रसाद माली जोकि शाम 6:00 बजे घर से लापता हो गया घर से लापता होने का कारण युवक के परिजन बच्चे का जन्म दिवस बनाने के साथ पार्टी उसको एक साइकिल आकर देने का वादा किया था जिस पर नाराज बच्चे ने जन्मदिवस पार्टी नहीं की और साइकल नहीं लाकर देने पर बच्चा शाम 6:00 बजे घर से निकल गया। और अपने खेत की सरसों में जाकर छुप गया वही बच्चे के परिजन रिश्तेदार आसपास के गांव के लोग काफी छानबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने उदयपुरवाटी पुलिस को भी सूचना दी जिस पर पुलिस की ओर से भी काफी छानबीन की गई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की तलाश के लिए गांव में सार्वजनिक कुएं तालाब व अन्य कई जगहों से तलाश किया लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लगा फिर देर रात 12:00 बजे बाद बच्चा सरसों से निकलकर अपने घर गया तो परिजन हक बका गए।

सुबह घूम शाम को वापस उदयपुरवाटी पुलिस थाने में पिछले 15 दिन में ऐसे आधा दर्जन मामले सामने आए हैं जिसमें परिजनों से लड़ाई झगड़ा कर कर घर से निकल जाते हैं फिर शाम को वापस लौट आते हैं ऐसे में परिजन काफी परेशान होकर पुलिस थाने में पहुंचते हैं और गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हैं लेकिन उसकी तलाश नहीं करते और तलाश करते हैं तो देर शाम को सुबह गुम हुए शाम को वापस आ जाते हैं ऐसे में पुलिस को भी परेशान किया जा रहा है।

जन्म दिवस पार्टी पर साइकिल नहीं लाकर देने की बात पर हुआ नाराज निकला घर से बाबूरा ग्राम पंचायत में 9 साल का बालक 3 मार्च को शाम 6:00 बजे अपने घर से लापता हो गया उसके परिजनों से किए वादे पर परिजन खरे नहीं उतरे जिसके चलते बच्चा नाराज होकर घर से निकल गया बच्चे का परिजनों से यह वादा था कि उसके जन्मदिवस पार्टी पर उसको एक साइकिल ला कर देंगे लेकिन उसके जन्मदिवस पार्टी पर उसको साईकिल नहीं ला कर दी गई जिसके बाद 9 साल का बालक के वादे पर परिजन खरे नहीं उतरे तो घर से लापता हो गया वहीं लापता होने के बाद परिजन रिश्तेदार आस पड़ोस के गांव के लोग व पुलिस काफी छानबीन की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा वही रात 12:00 बजे बाद युवक अपने ही खेत की सरसों में छुपा हुआ था जो कि रात 12:00 बजे बाद निकलकर घर आ गया जिसके बाद घर के परिजन भी हक बका गए।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!