घर में घुसकर बैठक का कुंदा तोड़कर खाट पर रात भर सोता रहा चोर रंगे हाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 18 में किसान धर्म कांटा के सामने गत कुछ दिनों पहले इसी घर में नगदी सहित लाखों रुपए की चोरी हुई थी जिसके बाद आज तक उस चोरी का कोई अता पता नहीं लगा लेकिन देर रात को एक आरोपी इनके घर में घुसकर बैठक का कुंदा तोड़कर घर में रात भर सोता रहा जब परिवार के लोगों को जाग हुई तो बैठक का टूटा हुआ कुंदा देखकर बैठक के अंदर देखा तो एक व्यक्ति खाट पर सो रहा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस जिस पर मौके पर पहुंची और आरोपी को पुलिस ने मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिस पर थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत है जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है जिसमें आरोपी सुरेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद माली वार्ड नंबर 11 को कुआं मुजरावाला को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान टीम में शामिल थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत एसआई सुरेश कुमार हेड कांस्टेबल दयाराम कांस्टेबल हरकेश कांस्टेबल नीरज मौजूद रहे