उदयपुरवाटीझुंझुनूताजा खबर

नेटवर्क जाल में फंसा कर इस तरह करते थे लोगों से Udaipurwati News Jhunjhunu

रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167

उदयपुरवाटी पुलिस थाने में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कार बेचने के नाम पर हुई ठगी के मामले में उदयपुरवाटी पुलिस कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि उदयपुरवाटी पुलिस थाने में 14अक्टूबर2022 को नांगल निवासी हेमंत सैनी की ओर से ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मात्र 4 दिन में ऑनलाइन ओ एल एक्स ऐप के माध्यम से नई गाड़ियों की फोटो लगाकर लोगों को झांसा देकर अपने जाल में फंसाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अंसार पुत्र हारुण मेव मुसलमान पहाड़ी थाना भरतपुर का रहने वाला है इस दौरान दूसरा आरोपी वाजिद पुत्र अयूब मेव मुसलमान जो हरियाणा का रहने वाला है। इस दौरान तीसरा आरोपी तौफीक पुत्र ताज मोहम्मद किशनगढ़ अजमेर का रहने वाला है। तीनों आरोपी की ओर से अलग नाम से फोन पर आईडी पर पैसे मंगा कर कार बेचने के नाम पर पैसे हड़पने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जिस पर न्यायालय के आदेश पर पीसी रिमांड लिया गया है। थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच एसआई रामदेव सिंह कर रहे हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वही पूछताछ में आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं इस दौरान आरोपियों के साथ अन्य आरोपी भी होने की आशंका जताई जा रही है जिसको लेकर उदयपुरवाटी पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के द्वारा पीड़ित से 54हजार170 रुपए कार बेचने के नाम पर हड़प लिए थे। आरोपियों के द्वारा पीड़ित से 28 अगस्त को ऑनलाइन कार दिखाकर बेचने के नाम पर ठगी की थी। इस दौरान पुलिस आरोपियों से गहनत से पूछताछ कर रही है।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!