ग्राम सेवा सहकारी समिति में चुनाव को लेकर धांधली का आरोप में दिया ज्ञापन jhunjhunu news
रिपोर्टर-विकास कनवा 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती नांगल ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कोट में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण रोहिताश कुमार पुत्र गीगाराम ने मांग करते हुए आरोप लगाया कि अश्रणी सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के दो संतान होनी चाहिए लेकिन फार्म भरने वाले धर्मचंद के तीन संतान है जो कि नियम विरुद्ध है। जिसमें चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति धर्मचंद ने फार्म भर समिति को जमा करवा दिया इस दौरान इस पर समिति के अन्य सदस्यों ने इसका एतराज किया तो चुनाव अधिकारी ने विश्वास दिलाया कि योग्य नहीं पाए जाने पर जांच करवाई जाएगी और फार्म को निरस्त कर दिया जाएगा वही स्थानीय ग्रामीण शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी ने बिना जांच पड़ताल किए ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया लेकिन जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जल्द ही धर्मचंद का फार्म रद्द करने की मांग की है और ऊपर शिकायत भेजकर जल्द ही मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।