गोल्याणा में पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गोल्याणा में आपसी भाईयों की जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मौका देख कर लोहे की सरिया पाइपों से ताबड़तोड़ वार करते हुए पीट-पीटकर हेम सिंह की हत्या कर दी। वहीं मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए रविवार की देर शाम को एक आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू कुमावत पुत्र सांवरमल कुमावत गोल्याणा निवासी को सीकर के पिपराली चौराहा से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वहीं घटना के मुख्य आरोपी अन्य आरोपी मामले में फरार चल रहे हैं जिस पर थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की दबिश के लिए पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने रविवार की देर शाम को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य दो तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक हेम सिंह की ओर से पुलिस की ओर से 23 मार्च को मांगी गई सुरक्षा में थानाधिकारी ने कहा की मेरे पास कोई नहीं आया और आता तो मैं यह हादसा नहीं होने देता आरोपियों को गिरफ्तार कर लेता। कोई हत्या के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिनको जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है।
मारपीट के दौरान घटना पर वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
उदयपुरवाटी थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेम सिंह को सड़क पर पटक कर आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट करने के दौरान आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सांवरमल ने घटना पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था वही मारपीट के दौरान भी शामिल था जिसके बाद वीडियो वायरल कर मौके से फरार हो गया जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश
गोल्याणा में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े लोहे के सरिया पाइपों से भतीजा के द्वारा चाचा की पीट-पीटकर की गई निर्मल हत्या मामले में पुलिस ने आरोपों की दबिश के लिए कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है वही पुलिस ने देर शाम को एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया वही मारपीट के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी मामले में फरार चल रहे हैं जिस को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
जमीन विवाद से जुड़ा है पूरा मामला
गोल्याणा में जमीन विवाद को लेकर आपसे परिवार में पिछले तकरीबन 6 व 7 साल से भाइयों में विवाद चल रहा था जिसके चलते एक भाई के लड़के ने अपने चाचा की अपने दोस्तों के साथ मिलकर आंखों में मिर्ची डालकर दिनदहाड़े सड़क पर पटक कर लोहे के सरिया व पाइपों से पीट-पीटकर निर्मल हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया वहीं घटना के बाद पुलिस भी लगातार आरोपियों की तलाश के कर रही है लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन मामले में अब तक रविवार की देर शाम को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू कुमावत पुत्र सांवरमल कुमावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।