गैंगस्टर देवा गुर्जर की निर्मम हत्या के बाद गुर्जर समाज आक्रोशित
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
गैंगस्टर देवा गुर्जर की निर्मम हत्या के बाद गुर्जर समाज आक्रोशित
रावतभाटा में एक सैलून की दुकान पर देवा गुर्जर नाम के एक युवक की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर सैकड़ों की संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने अपना विरोध जताया। इसके साथ ही कोटा-रावतभाटा रोड पर बोराबास के नजदीक समाज के लोगों ने रास्ता जाम कर एक रोडवेज बस को भी आग लगा दी।
सूचना पर पुलिस विभाग के अधिकारी और एसटीएफ की टीम भी बोराबास पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। प्रत्येकदर्शीयो से मिली जानकारी में सामने आया कि गुर्जर समाज के लोगों ने बोराबास के पास से निकल रही एक रोडवेज बस को रोक लिया। इस दौरान बस में मौजूद सभी यात्री घबरा गए। तभी कुछ लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकलने की चेतावनी जिसके बाद बस में आग लगा दी। सामने यह भी आ रहा है कि यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई है। तो वहीं एमबीएस अस्पताल की मोर्चेरी के बाहर भी हंगामे ने उग्र रूप ले लिया। जिस समय पुलिस शव का एक्सरे कराने के लिए अस्पताल ले कर जा रही थी उसी दौरान आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस को रोक लिया और जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं माने और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान से पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जमकर लाठियां बरसाईं और लोगों को दूर तक खदेड़ दिया।