गुमशुदा व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली धोती एक पैर की जूती
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती टोंकछीलरी ग्राम पंचायत के
मालियों की ढाणी के बोदूराम पुत्र मालाराम सैनी 65 साल की घर से गुम होने की पुलिस थाने में 19 जनवरी को रिपोर्ट दी थी जिस पर पुलिस की ओर से गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों के साथ गांव के लोगों ने तलाश की तो घर से 300 मीटर दूरी पर गुमशुदा बोदूराम सैनी की धोती एक पैर की जूती मिली है। उस बाद परिजन भी भयभीत है। वह देर रात को सरपंच के साथ गांव के लोगों ने पुलिस थाने पर पहुंचकर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की जिस पर पुलिस ने मामले में गुमशुदा व्यक्ति की धोती एक पैर की जूती मिलने के बाद मामले की जांच करते हुए 4 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस थाने लेकर पहुंची और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गुमशुदा व्यक्ति के परिजन थाने पर पहुंचकर घेराव करते हुए मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की तो पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों को थाने से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। इस दौरान पार्षद अजय तसीड़ ने मामले में कहां की गुमशुदा व्यक्ति के एक की जूती धोती मिलने से कोई प्रिय घटना तो गठित तो नहीं हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है। मोके से मिट्टी में घसीट में जैसे निशान मिले हैं। परिजन घटना से मिले सबूतों के मिलने के बाद संदिग्ध मानते हुए भयभीत है।