गुमशुदा का 5 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग परिजनों से पुलिस ने 2 दिन का और मांगा समय
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी। पुलिस थाना परिसर में सोमवार को गुमशुदा बोदूराम सैनी के परिजनों ने नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा के पिता के नेतृत्व में पुलिस थाने पहुंचकर जल्द ही मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित परिवार के प्रतिनिधिमंडल में थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह से वार्तालाप की प्रतिनिधिमंडल में नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, डॉ.राजकुमार शर्मा के पिता पंडित रामनिवास शास्त्री पौख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, बनवारी लाल मीणा पार्षद अजय तसीड़ टोकछिलरी सरपंच पूरणमल सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजेश राठी थानाअधिकारी व नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह के साथ वार्ता की प्रतिनिधिमंडल से दो दिन का और पुलिस ने समय मांगा है। कल फिर से डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचेगी।गुमशुदा बोदूराम के परिजन 3 घंटे तक पुलिस थाना परिसर में जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर डेरा डाले रहे। इस दौरान नवलगढ़ डीवाईएसपी सतपाल सिंह ने कहां पुलिस अपना प्रयास कर रही है कॉल डिटेल निकालने में लगी हुई है पुलिस गंभीरता से लगी हुई है और आगे भी लगातार प्रयास कर रही है।