उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरराजनीतिशिक्षा
क्षेत्रीय करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष बने ज्ञान सिंह बड़ागांव
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी जयपुर में रविवार को क्षेत्रीय करणी सेना परिवार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उदयपुरवाटी के बड़ागांव निवासी ज्ञान सिंह बड़ागांव को झुंझुनू जिला अध्यक्ष बनाया गया है इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह चैनपुराबड़ा व जयपुर नगर निगम चेयरमैन गजेंद्र सिंह चिराणा की मौजूदगी में ज्ञान सिंह को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है इस दौरान शुभचिंतक व जान पहचान वाले लोगों ने दूरभाष पर व्यक्तिगत माला व साफा पहनाकर जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दिया।