कोट गांव में कल होगी सामाजिक जन जागृति मंच की बैठक udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती नांगल ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कोट में सामाजिक जन जागृति मंच की ओर से चलाई जा रही मुहिम के दौरान बैठक का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी सामाजिक जन जागृति मंच के संयोजक सेवानिवृत्त तहसीलदार शिवनाथ सिंह ने दी ओ ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन हो रहे समाज के लोगों पर हत्या चारों को लेकर व समाज की दिशा और दशा पर चिंतन करते हुए मंथन किया जाएगा वहीं उनकी समस्या सुनी जाएगी। इस दौरान कोट गांव के समाज कल्याण विभाग की ओर से बनाए गए सार्वजनिक भवन में शाम 4:00 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें एसीएसटी समाज के लोग बैठक में शामिल होंगे और कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
मुहिम चलाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
उदयपुरवाटी ब्लॉक में एससी एसटी के लोगों को सामाजिक जन जागृति मंच के द्वारा मुहिम चलाकर गांव-गांव में जाकर लोगों को उनकी ताकत का एहसास करवाने के साथ-साथ उन्हें जागरूक किया जा रहा है। ताकि ऐसी और एसटी समाज अपनी ताकत को पहचाने और अपनी बहु संख्या होने के बावजूद भी क्षेत्र में जगह-जगह समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं जिसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है यह मोहित पिछले 1 साल से क्षेत्र में जारी है अब तक सैकड़ों बैठक के गांव में हो चुकी है।