उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरराजनीतिशिक्षा
कोट गांव में आजादी अमृत महोत्सव पर लगाए हरे पेड़
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थान शाकंभरी माता के जाने वाले बीच रास्ते में कोट बांध मंदिर के महंत योग श्री के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया इस दौरान पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है इस मौके पर राजकीय संस्कृत विद्यालय शाकंभरी के अध्यापक नरेश कुमार मीणा टोडपुरा इस अवसर पर कोट बांध तैराक समाजसेवी रतनलाल गुर्जर कानाराम गुर्जर पिंटू गुर्जर बनवारी लाल प्रभु दयाल सहित बड़ी संख्या में अनेक लोग मौजूद थे